Ratan Lal Dangi मामले में नया खुलासा: महिला ने सीनियर IPS की पत्नी के भी लिए थे आपत्तिजनक तस्वीरें

रायपुर : यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सीनियर आईपीएस रतन लाल डांगी के मामले में एक नया और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला ने रतन लाल डांगी की पत्नी के भी आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे।
Radeep Hooda की फिटनेस ने लगाई आग, अभिनेता के तीखे लुक ने Social Media पर मचाई हलचल
आरोप लगाने वाली महिला ने खुद को ब्यूटीशियन बताकर डांगी की पत्नी से नजदीकी बनाई और फिर धोखे से उनकी पत्नी की तस्वीरें ली थी। आरोप लगाने वाली महिला रतन लाल डांगी के घर पर ब्यूटी सर्विस के नाम पर दाखिल हुई थी। उन्हीं फोटो को दिखाकर महिला ने ब्लैकमेल का खेल शुरू किया था।

बताया जा रहा है कि, यह पूरा वाकया तब हुआ था जब रतन लाल डांगी सरगुजा में बतौर आईजी पदस्थ थे। इसी दौरान ने महिला ने डांगी की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई थे और उनका भरोसा जीता था।
Korba : रविवार रात मालगाड़ी के इंजन पर पथराव, लोको पायलट हुआ घायल
छत्तीसगढ़ में सेवारत 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है। यह आरोप एक सब इन्स्पेक्टर की पत्नी ने लगाया है। वही आईपीएस रतनलाल डांगी ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है। आईपीएस रतनलाल डांगी का कहना हैं कि, यह प्रकरण ब्लैकमेल से जुड़ा हुआ है। खुद को पीड़ित बताने वाली महिला उन्हें लम्बे वक़्त से ब्लैकमेल कर रही थी। हालांकि इस मामले पर खुद रतन लाल डांगी ने ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को 14 बिंदुओं का पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी।





