Chhattisgarhछत्तीसगढ

सतनाम के फुहारा लोककला एवं साहित्य सृजन संस्था ने पत्रकार उदय मधुकर का किया सम्मान

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सतनाम के‌ फुहारा लोककला एवं‌ साहित्य सृजन संस्था अकादमी द्वारा जैजैपुर स्थित सद्भावना भवन में प्रदेश स्तरीय राज्य अलंकरण का आयोजन किया गया। 26 अक्टूबर, शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सक्ती जिले सहित दूसरे जिले से भी समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट कार्यों से समाज में नाम कमाने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय मंच से अकादमी ने संवाददाता उदय मधुकर डड़ई-सक्ती को उनके द्वारा समाजिक क्षेत्र के साथ -साथ मीडिया के क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया है । उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलाईगढ विधायक श्रीमती कविता -प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी -कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशीला सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू,श्रीमती पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खुँटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे,सिविल सर्जन डॉ संतोष पटेल, कृषि वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर खरे, परदेशी खुंटे, हृदय प्रकाश अनंत, डॉ नीरा सिदार तथा अकादमी के संस्थापक डॉ हरगोविंद कोसले सहित मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया। इधर सम्मान प्राप्त करने के बाद आईएनएन संवाददाता उदय मधुकर ने इस सम्मान के लिए डॉ हरगोविंद कोसले सहित अकादमी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इस सम्मान को अपने लिए प्रेरणादाई बताया है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी श्री मधुकर को अनेक सम्मान प्राप्त हो चुका है।