Chhattisgarh

शिवसेना मुंगेली जिला की बैठक संपन्न, नई नियुक्तियाँ घोषित…हिंदू राष्ट्र मोर्चा की तैयारी को लेकर शिवसेना की अहम बैठक

मुंगेली,प्रदेश प्रमुख मा. धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार तथा प्रदेश सचिव एवं मुंगेली विधानसभा प्रभारी संतोष कौशल जी के मार्गदर्शन में शिवसेना मुंगेली जिला की बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर जिला प्रभारी रमेश सिंह राजपूत एवं जिला अध्यक्ष सनत कुमार पटेल की उपस्थिति में निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गईं —

जिला सचिव: कोमल यादव, दालू साहू

ब्लॉक पथरिया अध्यक्ष: चेतन यादव

पदाधिकारी: सुरेंद्र यादव, धनंजय टंडन, संतोष दाऊ

बैठक में संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 11 नवंबर से 14 नवंबर तक दंतेवाड़ा से रायपुर तक निकाले जाने वाले “हिंदू राष्ट्र मोर्चा” को लेकर विस्तृत चर्चा एवं रणनीति तय की गई।