Korba : मानिकपुर चौकी क्षेत्र में चोरी की घटना, आंगन के टमाटर और गाड़ी का पेट्रोल किया पार

कोरबा : जिले में एक टमाटर व्यापारी के घर चोरी हुई है। चोरों ने घर के आंगन में रखे टमाटर के कैरेट और गाड़ी से पेट्रोल चुरा लिया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती का है। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, 2 युवक उनके घर में चोरी करने घुसे थे। जिन्होंने 1 कैरेट टमाटर चुराया, जिसकी कीमत 800 रुपए है। गाड़ी से पेट्रोल भी निकालकर ले गए। वहीं, थैली में रखा 800 रुपए नगद भी चुराए। इनमें एक युवक नकाब पहना हुआ था। फिलहाल दोनों की तलाश पुलिस कर रही है।
पीड़ित व्यापारी शंभू टंडन, जो गायत्री नगर मानिकपुर के निवासी हैं, शहर के आसपास के बाजारों में सब्जी का व्यापार करते हैं। उन्होंने मंडी से टमाटर के कैरेट लाकर घर पर रखे थे ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके। सुबह जब उन्होंने कैरेट गिने, तो एक कैरेट कम पाया। साथ ही, उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया था। चोरी का पता चलने पर शंभू टंडन ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए। इनमें से एक युवक नकाबपोश था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था। वे बेखौफ होकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

CG में बदमाशों का आतंक: फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पुलिस से भी की मारपीट
व्यापारी शंभू टंडन ने बताया कि चोरी हुए टमाटर की कीमत लगभग 800 रुपए है, क्योंकि वर्तमान में टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। चोरों ने एक थैली में रखे लगभग 800 रुपए नकद भी चुरा लिए हैं। इस संबंध में मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।





