CG Crime News: घर में मिले दंपती के शव, सिर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

अंबिकापुर : कुम्हरता गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर के अंदर एक दंपती की लाशें पाई गईं हैं। इसके साथ ही दोनों पति-पत्नी के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को शक हो रहा है कि ये हत्या का मामला हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसी मेंबर रामधेर का बड़ा कदम: 50 नक्सलियों के साथ किया सरेंडर, पखांजूर महला कैंप में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक कुम्हरता गांव में रहने वाले एक दंपती का कुछ दिन से पता नहीं चल रहा था और अचानक उनके घर से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा था ना ही वो कई दिन से दिख रहे थे। पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस घर पहुंची तो अंदर दंपती की लाशें मिलीं। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जो बताता है कि उन्हें किसी भारी वस्तु या किसी और चीज़ से मारा गया हो सकता है और इसमें हत्या की पूरी संभावना साफ़ दिख रही है।
CG News : सरकारी स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी का खुलासा, दो शिक्षक निलंबित
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और फ़िलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन पुलिस की टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही ही पायेगा। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। गांव वाले इस वारदात से काफी डरे हुए और परेशान हैं और पुलिस से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से भी सहयोग मांगा है ताकि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जा सके।