Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

सोशल मीडिया पर वायरल: दुर्गा पूजा पंडाल में युवक एयरगन-पिस्टल लेकर डांस करते नजर आए

बलरामपुर : बलरामपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंड्रा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल स्टेज पर एयरगन और पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक “चली समियाना में गोली के गाने” में एयरगन और पिस्टल लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शारदीय नवरात्र माह अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है।

CG News: जुआ अड्डे पर छापा मारने पहुंची पुलिस, भागते-भागते युवक की कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही लोगो में नाराजगी जताई जा रही है। गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से एयरगन और पिस्टल से गोली चलाई जा रही है अगर किसी को गलती से गोली लग जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी, गांव के लोग दहशत में है।

दिवाली पर चैतन्य बघेल से मुलाकात पर रोक, भूपेश बघेल को नहीं मिली प्रशासन से अनुमति

वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि तीन- चार युवक एयरगन और पिस्टल हाथ में लिए हुए डांस कर रहे हैं वहीं एक युवक तो भीड़ के बीच हवाई फायरिंग करते भी नजर आ रहा है। इस तरह की हरकतों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर युवकों की कड़ी आलोचना कर रहे है।पुलिस ने बताया कि यह एयरगन और पिस्टल पटाखा वाला है, जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।