Chhattisgarh

दीपावली के पावन अवसर पर जरूरत मंदो में हैप्पी किट वितरण

ये दिवाली हो, खुशियों वाली’ इसी मंशा के साथ दीपोउत्सव के पावन अवसर पर छ. ग. नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला बिलासपुर द्वारा रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत मुर्रा भटा कच्ची बस्ती में घर घर जा कर जरूरतमंद लोगों में हैप्पी किट का वितरण किया गया. इन हैप्पी किटों में बच्चों के लिए जहां पटाखे, फुलझड़ियां और चकरियां रखी गई है. वहीं परिवार के अन्य लोगों के लिए हैप्पी किट में माँ लष्मी पूजन हेतु सामग्री एवं मिठाई, मिट्टी के दिया, तेल, रुई, लाई, बतासे भी शामिल है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय कश्यप जी, जिला अध्यक्ष अरविंद साहू जी, महिला विंग अध्यक्ष ममता सोनी जी, समाज सेविका स्मृति जैन जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवी राव जी, महासचिव श्यामा साहू जी, उपाध्यक्ष रोहणी अग्रवाल जी, सह सचिव बृजनंदन साहू जी, सविता यादव जी की उपस्थित रहे