Chhattisgarh
ब्रेकिंग खबर अपडेट – कोरबा, कुसमुंडा मृतक की हुई पहचान, बीकन इंग्लिश स्कूल में थे शिक्षक
सतपाल सिंह
ब्रेकिंग खबर अपडेट – कोरबा, कुसमुंडा मृतक की हुई पहचान, बीकन इंग्लिश स्कूल में थे शिक्षक
कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन के पास रेल पटरियों में क्षत विक्षत अवस्था में मिले मृतक की पहचान दीपका थाना अंतर्गत गेवरा शक्ति नगर निवासी 47 वर्षीय संतोष नायर के रूप में हुई है। संतोष नायर बीकन इंग्लिश स्कूल में शिक्षक थे। घटना की सूचना पर गेवरा से परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतक के शव को विकास नगर स्थित एसईसीएल के विभागीय मर्चुरी में रखा गया है। उक्त घटना आत्महत्या है या हादसा पुलिस जांच के उपरांत हो पता चल पायेगा। लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ZONGp0b04UjljkGC





