Chhattisgarh

Korba News: महिला बाउंसरों की युवक पर बर्बर पिटाई, प्रमोशन के विवाद में सनसनीखेज घटना

कोरबा:  जिले में महिला बाउंसरों ने युवक के कपड़े फाड़कर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ के परिसर में हुई। पीड़ित युवक का कहना है कि कंपनी ने उसे प्रमोशन देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया। इसी बात को रखने के लिए वह शनिवार (11 अक्टूबर) को ऑफिस गया था, जहां महिला बाउंसरों ने उससे दुर्व्यवहार किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि 3-4 महिला बाउंसर्स इंडियन आर्मी की कंमाडो वाली टी-शर्ट पहनी हुई हैं। सभी मिलकर युवक को पीट रही है। आखिर में युवक की शर्ट पकड़कर खींचकर ले जाती है। 

CG में बीमार हाथी हुआ खतरनाक, ग्रामीण की कुचलकर मौत

वहीं कंपनी का कहना है कि युवक नशे में था। उसने ऑफिस में मारपीट की है। कुसमुंडा थाने में युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। बता दें कि 1 महीने के अंदर कुसमुंडा क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। इससे पहले महिला बाउंसरों ने भू-विस्थापितों से बदसलूकी की थी। इसका भी वीडियो सामने आया था। महिला किसानों से हटने कह रही थी। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने महिला बाउंसरों की भर्ती पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है।