दीपका में बहुपयोगी आवश्यक सामग्री आदान-प्रदान केंद्र आर.आर.आर का हुआ लोकार्पण, जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी सामाग्री…. 

कोरबा – नगर पालिका परिषद दीपका में राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आरआरआर (रिड्यूस रीसायकल रियूज़ ) केंद्र का लोकार्पण किया गया । इस केंद्र के द्वारा ज़रूरतमंदों को दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री प्राप्त करने एवं दानदाताओं को सामग्री उपलब्ध करवाने में आसानी होगी । नगर पालिका बायपास में धन्वंतरि मेडिकल के बगल में इस केंद्र की स्थापना की गई है । इस केंद्र में सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक ज़रूरतमंदों के लिए दैनिक उपयोग के आवश्यक सामग्री दान किये जा सकते हैं । जहां से उसे सामाजिक संगठनों द्वारा ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि पोषकदास महंत , एल्डरमेन केदारनाथ सिंह, मजदूर काँग्रेस जिला महासचिव शेत मसीह , राजीव गांधी मितान क्लब अध्यक्ष लोकेश महंत , पार्षद राकेश सिंह दीपका नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर व बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *