Korba Crime: युवक ने किराएदार बनकर मकान मालिक पर किया ब्लेड से हमला, जेवरात लूटकर फरार

कोरबा : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अज्ञात युवकों ने मकान किराए पर लेने का बहाना बनाकर एक युवक पर हमला कर दिया। ऊपर के हिस्से के मकान में जेवरात सहित कुछ सामान लूटने के बाद दोनों फरार हो गए। आसपास के लोगों को पीड़ित के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा क्षेत्र के विवाद को लेकर पुलिस की कार्रवाई में विलंब हुआ, जबकि पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार कर दिया। रविशंकर नगर के पास राठौर कॉलोनी नामक क्षेत्र में यह घटना हुई। भगवती राठौर ने बताया कि उनके पास एक युवक आया और अपने गले पर हमला किए जाने की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस की गाड़ियां भी वहां पहुंचीं।
स्थानीय पार्षद अब्दुल रहमान ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक पर हमला और लूटपाट की घटना हुई है। जहां घटना हुई, वह किस थाना क्षेत्र में आता है, इसे लेकर पुलिस असमंजस में रही, जिसके कारण कार्रवाई में विलंब हुआ। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र को लेकर न तो कोई विवाद हुआ और न ही कार्रवाई में देरी हुई वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।