शक्ति में बैटरी चलीत रावण की झांकी देखने पहुंचे लोगों की लगी भीड़ , तो वही रावण की झांकी देख कर ,हुनरबाज रावण बनाने वाले अमित तंबोली को लोगो ने खूब सराहा
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

शक्ति जिले के साईं मंदिर के पास बैटरी चलित रावण की झांकी देखने लोगों की लंबी लाइन, शक्ति के एकमात्र हुनरबाज श्री अमित तंबोली जो हर वर्ष गणेश जी और रावण की प्रतिमा कई वर्षों से अलग-अलग रूपों में अलग-अलग मेटल से अपनी जुगाड़ की सामानों से गणेश प्रतिमा रावण की मूर्तियां बनाकर लोगों को रिझा ते रहते है।
उनकी कारीगरी से शक्ति शहर के साथ अन्य जगहों से लोग देखने के लिए आते हैं इस वर्ष गणेश प्रतिमा शीश पेंसिल से बनाकर लोगों को भाव बिभोर किया था,फिर अचानक दशहरे पर फिर से नए बैटरी चलीत 12 इंच का रावण , जो महादेव और रावण का संवाद जिसमें रावण शंकर भगवान की तपस्या करते हैं और शंकर भगवान प्रसन्न होकर वरदान देते हैं, और वो वरदान चकरी चरण पादुका जिसे पाकर रावण प्रसन्न है और उस चकरी चरण पादुका को पहनकर चारों तरफ घूम रहा है महादेव पार्वती माता के साथ चांद पर सवार है बादलों के बीच में यह दृश्य बहुत ही रमणीक ,बनाकर लोगों के मन में अपनी जगह बना ली।
लोग बाग अमित तंबोली के हुनर को तारीफे काबिल बताते हुए शहर में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। अमित तंबोली एक मध्यम परिवार में जन्मे और एक छोटी सी दुकान पर अपनी कारोबारी करते हुए,नए नए अंदाज़ में कुछ न कुछ नए मूर्ति स्थापित कर लोगों को मनोरंजन कराते रहते है।