ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba Crime: कोरबा में पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, पारिवारिक कलह बनी वजह

कोरबा : जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात वारदात सामने आई है. कटघोरा थाना इलाके के बरपाली गांव में विवाद के दौरान पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से हमला कर वारदात को अंजाम दिया है. हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

NCRB Report: छत्तीसगढ़ में बढ़ती आकस्मिक मौतें और खुदकुशी, एनसीआरबी रिपोर्ट में चौकाने वाले आंकड़े आए सामने

शुरूआती जांच में सामने आया कि बरपाली गांव में बुधवार सुबह पति चैतराम धनवार और उसकी पत्नी बंधन बाई धनवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में धुत पति ने बंधन बाई धनवार पर कुल्हाड़ी से घातक हमला कर दिया. फर्श खून से सन गया. पत्नी बंधन बाई की मौके पर ही मौत हो गई. घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है.

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे कुसमुंडा, मां दुर्गा के दर्शन उपरांत बच्चों का बढ़ाया उत्साह

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पारिवारिक कलह के चलते हत्या के बाद सामने आई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.