Chhattisgarh

एक ही रात में तीन लुट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतपाल सिंह

एक ही रात में तीन लुट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र दर्री व बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक ही रात में लूटपाट की तीन वारदात करने वाले गिरोह के सभी 8 सदस्य को पुलिस ने पकड़ लिया है।

 

हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

 

एक सप्ताह पहले 22 सितंबर की रात दर्री और बांकीमोंगरा थाना की सीमा पर स्थित सुमेधा पुल पर काम करके बाइक से घर लौट रहे अमित सिंह पर 2 बाइक में पहुंचे बदमाशों ने हमला करके लूटपाट की थी। यहां तक कि मारपीट करते हुए उसे पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की गई थी। उक्त घटना के बाद बदमाशों ने बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत आने वाले बलगी में स्कूटी से जा रही एक महिला को रोककर लूटपाट किए थे, वहीं तड़के सुबह दरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पहुंचकर वहां कर्मचारी पर डंडे से हमला करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। दर्री पुलिस उक्त मामलों में एफआईआर करने में टालमटोल कर रही थी। सुमेधा पुल पर लूटपाट के पीड़ित अमित सिंह ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर घटना करने में की शिकायत की। पुलिस की टीम ने पतासाजी करते हुए लूटपाट करनेवाले गिरोह की जानकारी जुटाई। जिसके आधार पर 8 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें से 2 नाबालिग है। पकड़े गए युवकों में प्रमोद कुमार उर्फ कल्लू (19), विष्णु उर्फ छोटू श्रीवास (18), विकास श्रीवास (20) तीनों निवासी बांकीमोंगरा, राजा बाबू (21), संदीप दिवाकर (20) व राहुल यादव (18) तीनों निवासी प्रगतिनगर दर्री है।