Chhattisgarh

सीपत क्षेत्र में विराजी मां दुर्गा, ग्राम नरगोड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व

सीपत से दीपक वैष्णव की खबर

सीपत क्षेत्र में विराजी मां दुर्गा, ग्राम नरगोड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व..

बिलासपुर – सीपत क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में जगमाडो तालाब के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा मां दुर्गा विराजमान हुई है श्रद्धालु भक्ति में डूबी हुई है आरती जसगीत गाकर भाव भक्ति का माहौल बना हुआ है जिसमें सहयोग में राजकुमार रजक शुभम् श्रीवास हिमांशू जयसवाल अभय उपाध्याय केशव निर्मलकर नयन उपाध्याय दीपक वैष्णव किशन रजक अशोक रजक रमेश भोसले शिवम भोसले समर निर्मलकर सुरेश श्रीवास ननकी साहू समस्त आदर्श दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रही।