पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने स्वदेशी जागरण सप्ताह अंतर्गत कार्यरताओं के साथ ली शपथ*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने स्वदेशी जागरण सप्ताह अंतर्गत कार्यरताओं के साथ ली शपथ*
*कहा – स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर भारत को आत्मनिर्भर बनाना हमारा कर्तव्य*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वदेशी जागरण सप्ताह अंतर्गत मन की बात कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शपथ लिया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि हम सबको भारत में बनी वस्तुओं का उपयोग एवं उपभोग करना है, समाज को भी स्वदेशी वस्तुएं अपनाने हेतु प्रेरित करना है, जिससे आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत का निर्माण हो सके। स्वदेशी वस्तुएं केवल उत्पाद ही नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, धरोहर और हमारे मान-सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया “वोकल फॉर लोकल” अभियान भारतीयता की इसी भावना को आगे बढ़ाने का माध्यम है। हमारे देशी उत्पाद न केवल विदेशी उत्पादों से अधिक मजबूत, किफायती और गुणवत्तायुक्त हैं, बल्कि इन्हें खरीदने पर हमें अधिकतम लाभ भी मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से आत्मीय आह्वान किया कि हर भारतीय नागरिक को न केवल स्वयं स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यही देश प्रेम हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। स्वदेशी भावना ही सच्ची राष्ट्रसेवा का सहज मार्ग है। क्योंकि सच्ची राष्ट्रसेवा है।