सर्व पत्रकार एकता महासंघ के सक्ति जिलाध्यक्ष बने भूपेंद्र लहरे
संघ के दायित्वों का निर्वहन मेरा कर्तब्य - भूपेंद्र लहरे जिलाध्यक्ष सक्ती

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भडोरा के युवा पत्रकार भूपेंद्र लहरे सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। संघ के अध्यक्ष प्रमोद बंजारे एवं सचिव श्रवण कुमार घृतलहरे द्वारा उन्हें नियक्ति पत्र प्रदान किया गया है।
इधर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भूपेंद्र लहरे ने जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी श्री जिम्मेदारियों को ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की बात कही है। वहीं श्री लहरे ने स्वयं को सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के सक्ती जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने के लिए संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के प्रति आभार भी प्रकट किया है।
गौरतलब हो कि मालखरौदा ब्लॉक के भड़ोरा निवासी पत्रकार भूपेन्द्र लहरे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। श्री लहरे अभी वर्तमान में दैनिक सुघ्घर छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के सह संपादक हैं। वे पूर्व में दैनिक अजय उजाला समाचार पत्र के भी ब्यूरो रह चुके हैं।





