Korba

कोरबा – एक और जवान की हार्टअटैक से मौत, एसपी ऑफिस था पदस्थ

सतपाल सिंह

कोरबा – एक और जवान की हार्टअटैक से मौत, एसपी ऑफिस था पदस्थ

कोरबा – बेहद कम उम्र में हृदय संबंधी बीमारी से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे है। बीते दिन जहां पुलिस विभाग में पदस्थ जवान सुरेन्द्र लहरें की की हृदयाघात से अकस्मात मौत हो गई थी। वहीं आज फिर एक पुलिस जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एसपी रीडर शाखा में पदस्थ कृष्णा खड़िया जो कि आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत होने पर वह स्वयं अस्पताल पहुंचा हुआ था, जहां जांच इलाज के दौरान उसकी अकस्मात मौत हो गई। इस दुखद घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।