Chhattisgarh

ब्रेकिंग कोरबा ट्रांसपोर्टर की सड़क हादसे में मौत,मां भी हादसे की हुई शिकार

सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कोरबा ट्रांसपोर्टर की सड़क हादसे में मौत,मां भी हादसे की हुई शिकार…

कोरबा – जिले के दीपका निवासी ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमन बाजवा अपनी मां और परिजनों के साथ पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान मध्य प्रदेश के चित्रकूट हाइवे में हादसा हो गया जिसमें अमन बाजवा और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके एक रिश्तेदार जो कि गंभीर रूप से घायल हुए उनका इलाज चल रहा है। इस दुखद हादसे की सूचना से दीपका क्षेत्र में शोक की लहर है।