दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय हेतु भू_आबंटन की दिशा में बड़ा कदम…
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय प्रबंधन समिति ने आज विद्यालय भवन हेतु भू_आबंटन की प्रक्रिया को गति प्रदान कर एक बड़ा कदम उठाते हुए शासन के निर्देशानुसार भू _आबंटन हेतु शासन द्वारा निर्धारित भू _भाटक राशि को शासकीय चालान के माध्यम से अदा कर दिया जिसकी प्रति तहसीलदार सक्ती को प्रदान करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जाहिर किया है कि यथाशीघ्र छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संबंधित भूमि का विधिवत आबंटन दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय प्रबंधन को कर दिया जाएगा ताकि यथा शीघ्र समाज के भामाशाहों के महती योगदान से दिव्यांगों के अपने स्वयं के आशियाने का जुगाड हो सकेगा।
उक्त जानकारी देते हुए दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि विगत कई सालों से जन सहयोग से नगर में नेत्रहीन विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु अंचल का एक मात्र दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय किराए के भवन में संचालित हो रही थी जो नवीन जिला सक्ती स्थापना के साथ ही जिला प्रशासन की विशेष अनुकंपा से अब शासकीय सामुदायिक भवन, कसेर पारा में संचालित है जिसके स्थाई भवन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जन भागीदारी समिति ने अनवरत प्रयास किया और आज वह पल भी आया, जब समाज के भामाशाहों के सहयोग से स्थाई भवन निर्माण हेतु भू _आबंटन में आ रही बड़ी बाधा भी दूर हो गई और शासन द्वारा वांछित भू_भाटक की राशि शासकीय चालान के माध्यम से राज्य शासन को अदा कर दी गई है।
इन पलों में विद्यालय के संस्थापक जसवंत आदिले, संचालक बिंदेश्वरी आदिले, समाज सेवी मांगेराम अग्रवाल (शिव बुक सेंटर) के साथ विद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष चितरंजय पटेल के कर कमलों से वांछित दस्तावेजों सहित दे भू_भाटक राशि के चालान की प्रति तहसीलदार विद्याभूषण साव को प्रदान करते हुए शीघ्र वांछित भूमि आबंटित करने हेतु शेष अग्रिम कार्यवाही का आग्रह किया।