केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में हिंदी पखवाड़ा 12/09/2025 से 26/09/2025 तक आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता जी थे। सर्वप्रथम प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्रधान पाठिका और वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी की तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इसके पश्चात हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी श्री राहुल पंवार के द्वारा दी गई | इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं ‘स’ की छात्रा प्रतिमा द्वारा दुष्यंत कुमार की कविता प्रस्तुत की गई । कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी मेहता ने राजभाषा हिंदी पर अपने विचार प्रस्तुत किया । शिक्षक श्री जी डी महंत ने अपने विचारों के माध्यम से बताया कि आज राजभाषा हिंदी की उपयोगिता और उसका वैज्ञानिक रूप कैसा है हम जो बोलते हैं वही हम लिखते हैं । हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़े के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, तत्कालीन भाषण, कहानी वाचन, प्राथमिक विभाग द्वारा हिंदी गिनती, स्वर और व्यंजन का परिचय आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर विद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंह के द्वारा हिंदी पत्र – पत्रिकाओ की प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिससे विद्यालय के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए | हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह में प्राथमिक विभाग द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जो पूरे देश में बोली जाती है और सभी को जोड़ती है । आज हिंदी में सभी विषय की किताबें उपलब्ध है। यह एक ऐसी भाषा है जिसमें हम अपनी भावनाओं को बहुत ही सरलता से व्यक्त कर सकते हैं। हिंदी पखवाड़ा मनाने एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने मे विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा | कार्यक्रम के अन्त में डॉ मोना अली पीजीटी (हिंदी) के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।





