शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ओबीसी वर्ग को लाभ पहुंचाना करे सुनिश्चित – अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग श्री आर. एस. विश्वकर्मा
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने जिले में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ओबीसी वर्ग के हितग्राहियों का किया विभागवार समीक्षा

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष, सक्ती : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा श्री आर.एस.विश्वकर्मा आई.ए.एस.(सेवानिवृत) ने सदस्यगण श्री नीलांबर नायक, श्री बलदाउ राम साहू, श्री हरिशंकर यादव, श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री कृष्णा गुप्ता एवं सचिव श्री अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ओबीसी वर्ग को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने अन्य पिछड़ा वर्ग के समाजिक एवं आर्थिक सर्वे की पंचायतवार विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होने कहा कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान है जिसके लिए उन्होने कृषि विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को जिले के किसानों को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने कहा।
उन्होने समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को मिलकर जिले के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर दिव्यांगजनो का चिन्हाकंन कर उन्हे शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करने कहा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने आयोग की पृष्ठभूमि के संबंध में बताया कि आयोग के बनने के पश्चात ओबीसी वर्ग के कल्याण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ओबीसी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण व्यवस्था, आर्थिक सामाजिक सुधार कार्य, शासन की योजनाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी तथा अभी तक की भागीदारी में योजनाओं का लाभ उठा पाने में वंचित का पता लगाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समुदाय के कल्याण को ध्यान में रखते हुए उनके आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक भागीदारी फोकस करना है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से आदिवासी विकास विभाग , जिला योजना एवं सांख्यिकी, समाज कल्याण विभाग, मछली पालन विभाग, ग्रामोद्योग रेशम विभाग, पशुधन विकास विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा विभागीय योजनाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के कल्याण के दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से जो दिशा निर्देश दिए गए है, जिला प्रशासन उन्हें पूरा करने का काम करेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपती किर्तन चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, श्री रामनरेश यादव, अपर कलेक्टर श्री के.एस. पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





