ChhattisgarhKorba

सर्वमंगला नहर मार्ग पर 01 अक्टूबर तक नहीं चलेंगे भारी वाहन, आदेश जारी

ओमकार यादव

सर्वमंगला नहर मार्ग पर 01 अक्टूबर तक नहीं चलेंगे भारी वाहन, आदेश जारी

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – शारदीय नवरात्रि कल २२ सितंबर से शुरू हो रही है,ऐसे में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मां सर्वमंगला मंदिर से लगे कनवेरी नहर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उक्त मांग सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित और प्रबंधक महराज नन्हा पांडेय ने जिला प्रशासन से की थी, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया है। नवरात्रि के अवसर पर भारी वाहन सर्वमंगला पुल पार कर राताखार से शहर के अंदर होते हुए आवाजाही करेंगे। आपको बता दें इस वर्ष नवरात्रि दस दिन पड़ेगी। ३५ वर्ष बाद ऐसा योग बना है। ०२ अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा मनाया जाएगा।

Om Gavel