Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस क्लब चांपा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर संपन्न 

लायंस क्लब चांपा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर लायन भवन में संपन्न हुआ जिसमें डॉ स्वाति सोनी खरौद एवं डॉ साक्षी सोनी शिवरीनारायण के द्वारा 132 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर उन्हें दवा प्रदान किया गया.

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव देवांगन , लायंस एजुकेशनल सोसाइटी चांपा के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, उपाध्यक्ष लायन डॉ काशी प्रसाद राठौर, लायन डॉ घनश्याम प्रसाद दुबे , लायन mjf डॉ संतोष कुमार अग्रवाल , लायन मोहन लाल गुलवानी, लायन उत्तम प्रकाश देवांगन , पत्रकार शशिभूषण सोनी , लायंस हायर सेकंडरी स्कूल चांपा की प्रिंसीपल श्रीमती अजीता , पुरन लाल बरेठ, वीरेंद्र वर्मा उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किए इस आशय की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव लायन राजेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब के द्वारा समय समय पर सेवा गतिविधि अंतर्गत जरूरत मंद लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है इसी तारतम्य में क्लब की सामान्य सभा एवं संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाकर स्वस्थय शिविर का आयोजन किया गया । उपस्थित डाक्टरों ने शिविर में आए मरीजों के तकलीफ अनुसार उनका परीक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाई का वितरण किया जिससे लोग लाभान्वित हुवे । वर्तमान समय में महंगे होते इलाज के कारण बहुत से मरीज आर्थिक तंगी के कारण समय पर अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते है ऐसे में लायंस क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क इलाज से उन्हें बहुत राहत मिलता है। कार्यक्रम के सहयोगी डाक्टरों का क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ , उपहार एवं मीठाई भेट कर सम्मान करते हुवे उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।