Chhattisgarhछत्तीसगढ

अर्जुनी की महिलाओं ने भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती विद्या सिदार से मिली…

शारदीय नवरात्र पर्व में शामिल होने दिया न्यौता

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : सक्ती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी की महिलाओं ने शनिवार को आदिवासी नेत्री व जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती विद्या सिदार से उनके सक्ती स्थित निवास पर भेंट किया। इस मौके पर श्रीमती कौशल्या बाई, श्रीमती रथ बाई, श्रीमती जमुना बाई, श्रीमती रुक्मिणी बाई, श्रीमती कलेश्वरी बाई, श्रीमती पंच बाई, श्रीमती रेवती बाईं सहित अर्जुनी गांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अपने ग्राम अर्जुनी में आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्र पूजा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। जिसे श्रीमती विद्या सिदार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि इस शारदीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत 22 सितंबर, सोमवार से शुरू हो रही है जो कि 1अक्टूबर तक चलेगी। गांव-गांव और शहरों में भी माता के भक्तजन माता रानी के आगमन की प्रतीक्षा में हैं। इसकी तैयारी में भक्तजन ज़ोर -शोर से जुटे हुए हैं। गांवों में इसे लेकर अभी से भक्तिमय माहौल बनने लगा है।