बिजली बिल वृद्धि को लेकर जोहार छत्तीसगढ पार्टी कोरबा में करेगी विशाल धरना प्रदर्शन
सतपाल सिंह

बिजली बिल वृद्धि को लेकर जोहार छत्तीसगढ पार्टी कोरबा में करेगी विशाल धरना प्रदर्शन
कोरबा – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते अगस्त माह से बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी की गई है,जिसका परिणाम यह हुआ है कि सितम्बर माह में अधिकांश घरों में दुगुना तिगुना बिजली बिल आ रहा है, आम लोगों में इसे लेकर रोष भी देखा जा रहा है,एक ओर जहां इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है वहीं अब छत्तीसगढ़ की जोहार छत्तीसगढ पार्टी भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ मैदान में उतर रही है। जोहार छत्तीसगढ पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे ने बताया कि आगामी दिनांक 23 सितम्बर 2025 को बढ़े हुए बिजली बिल और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कोरबा के आईटीआई रामपुर के तानसेन चौक में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। निश्चित रूप से बिजली बिल में वृद्धि आम लोगों के लिए बड़ा बोझ साबित हो रहा है, सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए आम आदमी को राहत देना चाहिए।