ब्रेकिंग कोरबा – ड्राइवर हेल्पर सहित उफनते नहर में गिरा जेसीबी,पुलिस जुटी जांच में
सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कोरबा – ड्राइवर हेल्पर सहित उफनते नहर में गिरा जेसीबी,पुलिस जुटी जांच में
कोरबा – सड़क किनारे कार्य के दौरान एक जेसीबी वाहन उफनते नहर में समा गया। जिसमें बैठे चालक और परिचालक भी नहर में जेसीबी के साथ बह गए। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा शहर से होकर आने वाली नहर के बरबसपुर से कुदुरमाल बायपास मार्ग में बीते गुरुवार की देर शाम भलपहरी की एक जेसीबी वाहन सड़क काम कर रही थी,इस दौरान चालक और परिचालक उसमें बैठे हुए थे,जे सी बी वाहन को सड़क से घुमाया जा रहा था,इस दौरान जे सी बी का बड़ा बेकेट वाला हिस्सा नहर की ओर झुक गया,और फिसलते हुए नहर में समा गया,जिससे नहर में बैठे दोनों चालक परिचालक भी उफनते हुए नहर में समा गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद देर रात तक जेसीबी सवार दोनों व्यक्तियों को ढूंढने का कार्य चला परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई। आज सुबह फिर से जे सी बी वाहन और चालाक परिचालक को ढूंढने का कार्य किया जाएगा। जेसीबी वाहन के नहर में गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।