Raipur Nude Party: रायपुर के ढाबों और होटलों में पुलिस ने देर रात मारा छापा, मचा हड़कंप

Raipur Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन को लेकर मची हलचल के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. बीते सोमवार की देर रात पुलिस ने रायपुर के कई होटल क्लब और रेस्टोरेंट डीपीओ में छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान रायपुर के अलग-अलग थाना क्षत्रों में स्थित क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों की आकस्मिक चेकिंग की गई. यह कार्रवाई रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में थाने और एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की 15 से अधिक टीमों द्वारा की गई.
कांग्रेस नेत्री को रात दो बजे अश्लील और आपत्तिजनक काल.. मामला थाने पर
न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर मची हलचल के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चेकिंग के दौरान हायपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एण्ड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी.क्लब, नवा रायपुर, पियानों क्लब शैमरॉक जॉर्डन के संचालकों या मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने संस्थानों को खोलकर ग्राहकों को अवैध रूप शराब परोसा जा रहा था. जिस पर उक्त संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर इन सभी का आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए क्लेक्टर रायपुर की ओर पत्राचार किया गया है.
Chaitanya Baghel Case: ईडी ने कोर्ट में पेश की फाइल, EOW-ACB के आवेदन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
रायपुर में देर रात तक खुले थे होटल-रेस्टोरेंट-ढाबा
इसी तरह एम.पी. किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राईव, श्नो बेरी आईसलैण्ड मरीन ड्राईव, कैफे केपवाईस रेस्टोरेन्ट मरीन ड्राईव, ढ़ाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढ़ाबा विधानसभा और राजू ढ़ाबा विधानसभा के संचालकों और मैनेजरों द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने संस्थानों को खोलकर रखा गया था.
रायपुर क्लेक्टर ने आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए किया पत्राचार
इन संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर इनका अनुज्ञप्ति और गुमास्ता निरस्त करने के लिए आयुक्त नगर निगम रायपुर को पत्राचार किया गया है.