ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba : जिला जेल से फरार चौथे आरोपी चंदशेखर राठिया हाटी जंगल से गिरफ्तार

कोरबा : जिला जेल से फरार हुए चौथे आरोपी को कोरबा पुलिस ने हाटी के जंगल से पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में हुई है।

लायंस स्कूल में जिला स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता आयोजित, बालक वर्ग में नवागढ़ ने मारी बाजी

इससे पहले फरार चार में से तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सभी फरार आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

One Crore Rewardee Naxalite Surrender: 1 करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार

इस कार्रवाई में निरक्षक अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।