Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस स्कूल में जिला स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता आयोजित, बालक वर्ग में नवागढ़ ने मारी बाजी

चांपा : स्थानीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल में विगत 10 सितम्बर को जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (कबड्डी) अंडर-17, बालक बालिका वर्ग) का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। समापन समारोह में लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष लायन संतोष सोनी मुख्य अतिथि तथा लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिले के पाँच विकासखण्डों के खण्ड प्रभारी भी शामिल हुए। स्पर्धा में बालिका वर्ग में बम्हनीडीह विकासखण्ड ने प्रथम स्थान तथा बालक वर्ग में नवागढ़ विकासखण्ड ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लायन संतोष सोनी ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि ये उनमें अनुशासन, आत्म विश्वास और टीम भावना का भी निर्माण करती है।

आज के विजेता और प्रतिभागी आने वाले समय में जिले का ही नहीं वरन प्रदेश और देश का भी नाम रौशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रपन्न देवांगन ने विद्यार्थियों को खेलों में निरंतर भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय परिवार तथा क्रीड़ा विभाग का विशेष सहयोग रहा। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।