Chhattisgarh

Chhattisgarh : छात्र नेताओं का एसपी ऑफिस घेराव, एसएसपी और छात्रों में तीखी बहस

बिलासपुर: चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी और छात्रों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। जिससे नाराज एसएसपी रजनेश सिंह छात्र नेताओं पर भड़क गए। उन्होंने छात्र नेताओं को गाली दी, तो छात्र नेता भी आक्रोशित हो गए। उनका मोबाइल छीन लिया गया, तब छात्र धरने पर बैठ गए। हालांकि, बाद में छात्रों का मोबाइल लौटा दिया गया। जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ज्ञापन चस्पा किया और चले गए। अब इन सब घटनाओं का वीडियो भी सामने आया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई: भू-अभिलेख शाखा के बाबू ने मांगी रिश्वत, ACB ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

दरअसल, ABVP के बैनर तले छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए छात्रों की भीड़ एसपी दफ्तर तक पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने रूम में बुलाया। लेकिन, छात्र नेता एसएसपी को बाहर आने के लिए जिद करने लगे। छात्रों की मांग पर एसएसपी रजनेश सिंह बाहर अपने रूम से बाहर निकले। उनकी मांग सुने बिना ही एसएसपी सिंह अचानक भड़क गए। उनके विरोध के तरीके को लेकर गाली देने लगे। जिस पर छात्र नेताओं ने उनका विरोध किया।

PH रोड पुल के लिए 9 करोड़, मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले में कई नई योजनाओं की घोषणा की

जब एसएसपी भड़के तब छात्र नेताओं ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतने में वहां मौजूद टीआई समेत पुलिसकर्मियों ने छात्रों के हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एसएसपी सिंह अंदर चले गए।