Chhattisgarh

पुरानी रंजिश में उपसरपंच की हत्या: सरपंच पति समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, शराब पार्टी में रची गई साजिश

जांजगीर-चांपा: 6 सितंबर की रात से लापता करही गांव के उपसरपंच के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. उपसरपंच महेंद्र बघेल की शराब पार्टी के बहाने हत्या कर दी गई है. वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने सरपंच पति समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल शव की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी है.

Chhattisgarh : गांव में ईसाई समाज के लोगों की एंट्री पर रोक, धर्मांतरण विवाद के बीच ग्रामीणों का फैसला

जानकारी के मुताबिक, उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात 10 बजे से लापता था. आसपास ढूंढने और परिचितों से पूछने के बाद भी महेंद्र नहीं मिला तो परिजनों ने बिर्रा थाने में शिकायत दी थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज उगल दिया.

शराब पार्टी के बहाने मर्डर

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने उप सरपंच महेंद्र बघेल की हत्या करने की बात कबूल कर ली. बताया कि उप सरपंच महेंद्र बघेल को शराब पार्टी के लिए स्कूल परिसर बुलाया. कुछ पेग छलकाने के बाद महेंद्र बघेल की गला दबा कर हत्या कर दी गई. बाद में शव और बाइक को नदी मे फेंक दिया.

मदरसा इजहारुल ऊलम गेवरा दीपका के सदर मो. जहुर अंसारी जी के द्वारा कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन के निर्माण हेतु ज्ञापन सौपा..

ड्रोन से शव की तलाश

शव को ढूंढने के लिए करही गांव से लेकर महानदी के अंतिम छोर तक ड्रोन और एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है. वहीं हत्या की वारदात से ग्रामीणों में रोष है. पुलिस ने नदी से उपसरपंच की बाइक को बरामद कर लिया है. फिलहाल शव की तलाश जारी है.