Chhattisgarhछत्तीसगढ

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पोरथा में शिक्षकों का हुआ सम्मान

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर: सक्ती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मान किया गया। विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक विनोद कुमार यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक आसाराम राठौर ने किया। विशिष्ट अतिथियों में सेवानिवृत्ति शिक्षक उमाशंकर राठौर, मोहित राम राठौर, अलीम खान, जनाराम यादव, मोहित राम साहू, तुलेश्वर राठौर, पीतांबर पटेल, एच आर धीरहे तथा चैन सिंह राठौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भारत माता की और चित्र पर पूजा सेवा करने के साथ हुआ। इस अवसर पर अधिगम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे घटिया राम राठौर ने बताया कि गुरुजनों के बताएं मार्ग पर चलकर ही हम सब अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मौसम का राठौर ने कहा कि गुरु जानना केवल हमें शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि हमें संस्कारवान भी बनाते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययन अध्यापन करने वाले सभी आचार्यों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों द्वारा शिक्षक दिवस के बारे में गीत कविता भाषण आदि की प्रस्तुति भी दी गई।