Astronomer HR हेड ने दी तलाक की अर्जी, वायरल हुआ था Coldplay concert का रोमांटिक वीडियो

अमेरिका के मेसाच्यूसेट्स के कॉन्सर्ट में अपनी कंपनी के सीईओ की बाहों में कैमरे पर किस करते पकड़े जाने के बाद एस्ट्रोनॉमर कंपनी की एचआर हेड ने अपने पति को तलाक देने की अर्जी दी है। बता दें कि क्रिस्टन कैबोट ने करीब 2 महीने पहले 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर के पोर्ट्समाउथ स्थित एक अदालत में अपने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक के लिए याचिका दायर की, यह घटना “किस कैम” विवाद के सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक महीने से भी कम समय बाद की गई। अब किस्टिन कैबोट की तलाक अर्जी मीडिया में सामने आई है।
केशकाल घाट में बड़ा हादसा टला, ट्रक पेड़ के सहारे लटका, कोई जनहानि नहीं
16 जुलाई को हुई थी घटना
क्रिस्टिन कैबोट अपने बॉस को 16 जुलाई को एक कंसर्ट के दौरान कैमरे पर किस करती हुई पकड़ी गई थीं। एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन को कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर और एचआर हेड क्रिस्टन कैबोट के साथ बोस्टन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे में गले लगते और एक दूसरे को किस करते हुए देखा गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब कैबोट और उनके पति ने तलाक के लिए अर्जी दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा था बवाल
यह घटना ब्रिटिश बैंड की परफॉर्मेंस के दौरान हुई थी, जब किस कैम का रुख बायरन और कैबोट की ओर हुआ। कैमरे में दिखा कि वे एक जोड़े की तरह खड़े थे। कैबोट अपने बॉस बायरन की बाहों में थी। बायरन ने कैबोट को उनकी पीठ की तरफ से अपनी बाहों में जकड़ रखा था। कैमरे को फोकस होते ही दोनों छुपने की कोशिश करने लगे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
पति ने दिया ऐसा जवाब
बताया जा रहा है कि क्रिस्टिन और उनके पति एंड्र्यू कैबोट के रिश्ते पहले से ही खराब चल रहे थे। एंड्रयू ने अपनी पत्नी के सार्वजनिक अफेयर को इसलिए बेहद हल्के में लिया। वीडियो वायरल होने के बाद एंड्र्यू के पास एक मैसेज आया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “उसकी ज़िंदगी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे वैसे भी अलग होने वाले थे।
Chhattisgarh News : स्कूल में बच्चों के खाने में कीड़े, बीईओ ने किया निरीक्षण तो उड़े होश
एंड्र्यू इससे पहले भी 2 पत्नियों से तलाक ले चुके हैं
फैमिली बिज़नेस Privateer Rum के सीईओ एंड्रयू का यह तीसरा तलाक होगा। एंड्र्यू की पूर्व पत्नी जूलिया ने बताया कि एंड्रयू बोस्टन की “ब्राह्मण” कहे जाने वाली एक पुरानी और अमीर परिवार से आते हैं। जूलिया और एंड्रयू की शादी चार साल चली थी और 2018 में दोनों अलग हो गए थे। उन्होंने कहा, “जब ये सब हुआ, तो मुझे कई लोगों से मैसेज मिले जिनमें बस एक शब्द था – कर्मा। जो दोगे, वही पाओगे। मुझे नहीं लगता कि इस पूरे मामले से उसे कोई फर्क पड़ा है। शायद उसे थोड़ी शर्मिंदगी हो, लेकिन भावनाएं नहीं जगीं। वो अच्छा इंसान नहीं है। अब उसके साथ भी अच्छा नहीं हुआ।”
एंड्र्यू कर रहे बहाना
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कैबोट कपल सिर्फ दिखावे के लिए यह कह रहा है कि उनका रिश्ता पहले से बिगड़ा हुआ था, ताकि वे और शर्मिंदगी से बच सकें। एंड्र्यू कैबोट पूरी तरह से बहाना कर रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार एक महीने पहले तक तो वे यह कहते फिर रहे थे कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।”