कुसमुंडा में भारी बारिश से घरों में घुस रहा नाली का गंदा पानी, फोर लेन की निर्माण में पट गया पुराना नाली
सतपाल सिंह

कुसमुंडा में भारी बारिश से घरों में घुस रहा नाली का गंदा पानी, फोर लेन की निर्माण में पट गया पुराना नाली..
पार्षद ने त्वरित उपाय हेतु मंगवाया जेसीबी..

कोरबा – जिले में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पे रहे,ऐसे में घरों में भी बारिश का पानी जमा होने लगा, हद तो तब हो गई जब नालियों का गंदा पानी तक घरों में घुस आया।
पूरा मामला कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है जहां निवास करने वाले व्यवसायियों के मकान में नाली का पानी घुसने लगा। व्यवसायियों का कहना है कि घरों के पीछे मुख्य मार्ग पर फोर लेन का निर्माण हुआ है,पुरानी नाली को पाट दिया गया है,पानी निकासी नहीं होने की वजह से नाली का पानी बारिश के पानी के साथ घरों में घुस रहा है। घर के पीछे फोर लेन सड़क बन तो गया पर नाली का निर्माण नहीं हुआ इस वजह से नालियों का पानी वापस घर में ही घुस रहा है। यहां के व्यवसायियों ने क्षेत्र की पार्षद गीता गभेल इस अपनी इस समस्या को बताया जिसके बाद पार्षद मौके पर पहुंची, देखा कि पानी निकासी के लिए कोई जगह ही नहीं है,ऐसे में उन्होंने तत्कालिक समस्या निवारण के लिए निगम की जेसीबी को बुलवा कर नाली के पास ही एक बड़ा सा गड्ढा खुदवा दिया,जिसमें आसपास के घरों का पानी जमा होने लगा और हाल फिलहाल के लिए इस समस्या से राहत मिली। नाली के लिए खुदवाया गया सोखता
इसके अलावा व्यापारियों द्वारा जिस सड़क में भरे पानी वाले स्थान पर स्नान कर विरोध जताया गया था, वहां फिर से पानी भरने लगा था,जिसे भी जेसीबी के माध्यम से सफाई कर पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया गया।नाली की समस्या सड़क के दूसरी ओर स्टेशन से इमली छापर चौक की ओर है यहां भी नाली को पाट दिया गया है जिससे घरों के समाने नाली का गंदा पानी भर रहा है। इस समस्या का पूर्ण उपाय फोर लेन सड़क के दोनों ओर नए नाली निर्माण से ही समाप्त होगा। निगम और प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। लिंक पर जाकर देखें मुख्य समस्या.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ggc4p2qvqNSyAnRe