दर्राभांठा से खम्हरीया भोथिया ,मलनी ,कचंदा तक की सड़क का हाल हुआ बेहाल
बीस वर्षों से मरम्मत ना होने से सड़क हुआ गड्ढों मे तब्दील

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष, सक्ती :जिला के दर्राभांठा से खम्हरीया, भोथिया, मलनी से होते हुए कचंदा तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने के कारण भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क को बने बीस वर्ष से ज्यादा हो चुका है बरसात के मौसम में सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों मे पानी भर जाता है, इससे राहगीरों एवं स्कुली बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस सड़क पर पैदल चलना मुस्किल है लेकिन ग्रामीण जन और स्कूली बच्चों को मजबूरी मे पैदल चलना पड़ता है। ग्रामिणों का कहना है कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई। लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। पुर्व विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चन्द्रा की अगुवाई मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भोथिया से जांजगीर कलेक्टर आफिस तक दो बार पदयात्रा करके जांजगीर-चांपा कलेक्टर को सड़क बनाने के लिये आवेदन दिए लेकिन उसका कुछ भी असर नहीं हुआ। जिसके बाद कई बार क्षेत्र के ग्रामीणों ने धरना एवं चक्काजाम भी किया लेकिन शासन प्रशासन द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। भोथिया को पुर्ण तहसील बनने के बाद और बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये कयाश लगाया जा रहा था की सड़क बनेगा लेकिन न तो सड़क बना और ना ही मरम्मत हुआ

क्या कहते हैं ग्रामीण जन
ग्रामीण जनो से जब सड़क के नहीं बनने की वजह पुछने से बताया गया की पिछले एक दशक से जैजैपुर विधानसभा मे सत्ताधारी पार्टी के विधायक नहीं बनता है जिसमे दो बार बीएसपी के विधायक रहे हैं तब एक बार बीजेपी और दुसरी बार कांग्रेस का सत्ता था अब जब फिर से बीजेपी का शासन बना है तब कांग्रेस के विधायक हैं जिससे यह सड़क बनने मे बाधाएं आ रही है।

ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर चक्का जाम करने की बात कही
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क नहीं बनने से क्षेत्र वासियों मे भारी आक्रोश है अगर ऐसा ही चलता रहा तो दर्राभांठा मे जैजैपुर , बाराद्वार मुख्य मार्ग पर अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा ये इतना उग्र होगा की जबतक मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री स्वयं चक्का जाम की जगह आकर ये आश्वासन न दे दें कि यह सड़क जल्द ही बनेगा तब तक चक्का जाम नहीं हटेगा। अब देखने वाली बात है की आगे कब तक सड़क बन पाती है।





