बाकी मोंगरा में शांति समिति की बैठक, ईद मिलादुन्नबी जुलूस की तैयारियों पर हुई चर्चा
राजू सैनी की खबर

बाकी मोंगरा में शांति समिति की बैठक, ईद मिलादुन्नबी जुलूस की तैयारियों पर हुई चर्चा..
बाकी मोंगरा। आगामी ईद मिलादुन्नबी जुलूस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने हेतु बाक़ी मोंगरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चमन लाल सिंह ने की।
थाना प्रभारी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस आपसी भाईचारे और अमन-शांति के साथ निकाला जाएगा। सभी समितियों एवं नागरिकों से अपील की गई कि वे प्रशासन का सहयोग करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।
मदरसा गौसिया कमेटी के सदर मेराज खान ने जानकारी दी कि जुलूस की शुरुआत बाकी चौक से होगी, जो लंबी चल, इंदिरा नगर, शांति नगर, जंगल साइड, सोमवारी बाजार, शक्ति चौक, हॉस्पिटल, एसीईसीएल रेस्ट हाउस मार्ग से गुजरते हुए पुनः बाकी चौक में समाप्त होगा।
इस अवसर पर सिक्योरिटी टीम से साबिर अंसारी, शकील अंसारी, शेखू अंसारी, फिरोज खान, जावेद अंसारी, शौकत अली, कुर्बान अंसारी, पप्पू, शौराब, नजीर कुरैशी, अजीज खान, कय्यूम अंसारी, बिट्टू सहित बड़ी संख्या में जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में बाकी मोगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा, साबिर अंसारी, इजहार अली, प्रकाश, सुमित अग्रवाल, अजय मिश्रा, मकसूद कुरैशी, राजू सैनी, दिवाकर नाहक, विनोद साहू, मंत्रराम चंद्र, विमल सिंह, विशेश्वर साहू, मनाहरन साहू ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।प्रशासन एवं समाज के सभी वर्गों ने मिलकर विश्वास जताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस आपसी भाईचारे का संदेश देगा और शांति व सौहार्द की मिसाल कायम करेगा।