Chhattisgarhछत्तीसगढ

सक्ती: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, मुख्य अतिथि रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर : आज दिनांक 30/08/2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रशांत कुमार शिवहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, कर्तव्य और व्यवहारिक कानून की जानकारी देना और छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाना था ताकि वे समाज में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
साथ ही कार्यक्रम में कानूनी सहायता, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, नालसा हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
ऐसे शिविरों से छात्राओं में जागरूकता, आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी की भावना मजबूत होती है।
यह विधिक साक्षरता शिविर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और रोजगार के विषयों के साथ विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का मार्गदर्शन करने वाली महत्वपूर्ण पहल रही इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति सरोजनी लकड़ा, शिक्षक श्री नकुल देवांगन कोर्ट स्टॉफ़ नरसिंह गोंड, प्रदीप केवट और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू, प्रहलाद बंजारे उपस्थित रहे।