Chhattisgarhछत्तीसगढ
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्रृजन महोत्सव का हुआ आयोजन..
परिवार गौरव सम्मान से सम्मानित हुए टेकराम श्रीवास. ..

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती:: फोटोग्राफर व विडियो ग्राफर वेलफेयर सोसायटी जिला जांजगीर-चांपा द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्रृजन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन मे परिवार गौरव सम्मान, प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान और जनसेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे व्यास कश्यप विधायक चांपा, राजेश सिंह क्षेत्रीय मुख्य संपादक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की गरिमामई उपस्थिति में फोटोग्राफर व विडियो ग्राफर वेलफेयर सोसायटी के भोथिया तहसील प्रमुख, टेकराम श्रीवास भुमी स्टुडियो निवासी भोथिया जिला सक्ती को परिवार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। टेकराम श्रीवास के सम्मानित होने पर माता पिता, मामा मामी एवं सभी मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।