सार्वजनिक स्थान पर तलवार/चाकू लहरा कर लोगों में भय करित करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान आरोपीगण द्वारा अवैध तलवार को प्रदर्शित करते हुए इंस्टाग्राम में भी शेयर कर भयभीत करना पाया गया।

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.08.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सक्ती में तीन व्यक्ति अपने हाथ में लोहे के तलवार लेकर लहरा कर घुम रहे है और आने -जाने वालो को डर- धमका रहे है कि सूचना पर सक्ती*
*पुलिस थाना की टीम मौके पर रवाना होकर सूचना तस्दीक किया जो पाया गया कि बस स्टैण्ड सक्ती पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार तथा दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में लोहे का चाकू लेकर लहराते हुए घुम-घूम कर आने -जाने वालो को डरा धमका रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर अपना अपना नाम 01. नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ पिता रामचंद्र यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द थाना सक्ती, 02. वाजिद खान उर्फ राजू पिता शरीफ खान उम्र 21 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर 14 कंचनपुर थाना सक्ती एवं 03. अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू पिता आत्माराम उम्र 25 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द थाना सक्ती का रहने वाला बताये। जिनको उक्त लोहे के तलवार एवं चाकू को कब्जे में रखने के संबध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये, जिस पर नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ के कब्जे से एक नग लोहे तलवार तथा वाजिद खान उर्फ राजू व अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू के कब्जे से दो नग लोहे का चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण का इंस्टाग्राम ID चेक करने पर भी पाया गया की आरोपीगण द्वारा अवैध अत्यधिक लंबाई का तलवार/चाकू को प्रदर्शित करते हुए रील/वीडियो शेयर कर आमजन को भयभीत किया गया है।*
*उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि रामकुमार, प्र.आर. संजीव शर्मा, आर. यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण की भूमिका रही।*