मुंगेली में धर्मान्तरण का मामला : हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर संदिग्धों से पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया में वार्ड नंबर 1 में धर्मांतरण का मामला सामने आया हैं। रविवार की दोपहर को एक घर में चल रही प्रार्थना सभा को हिंदू संगठन के लोगों ने रोका और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस 4- 5 लोगों को थाना लाकर उनसे पूछताछ कर रही है। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पथरिया के निजी घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। यहां करीब 50- 60 महिलाएं और पुरुष इस सभा में मौजूद थे। जिसकी जानकारी जब विश्व हिंदू परिषद के लोगों को लगी, तो वे मौके पर पहुंच गए और प्रार्थना सभा को रोकवाने के लिए मामले की जानकारी पथरिया पुलिस को दी। ऐसे में पुलिस के अधिकारी उस घर में पहुंचे। तब हिंदू संगठन के लोगों ने प्रार्थना सभा को रोकवाया। पुलिस ने वहां मौजूद 3-4 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और थाना ले आई। जिनसे अब कड़ाई से पूछताछ की जा रही है
हिंदु संगठन के बृजेश शर्मा ने बताया कि पथरिया के स्थानीय लोगों ने प्रार्थना सभा चलने की सूचना दी थी। इस सभा में पास्टर समेत महिलाएं भी थी। उन्होंने बताया कि महिलाओं से बात करने पर महिलाओं का कहना था कि वे बीमारी ठीक कराने आए थे। बार-बार ये लोग ऐसी घटनाएं कर रहे हैं। इन्हें प्रार्थना करना है तो चर्च में कराए। हिंदू के घर में कैसे प्रार्थना होती है। यह सौ प्रतिशत धर्मांतरण का खेल है।