छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल जी को जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़

योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रायपुर पहुंचकर बधाई दिये। छत्तीसगढ़ के तीजा तिहार में हजारों की संख्या में माता व बहनों के साथ भूपेश जी ने अपना आज जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बिलासपुर से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर शहर महामंत्री प्रशांत पांडेय ब्लॉक सचिव दिलीप साहू अनुसूचित जाति प्रदेश महामंत्री राकेश केसरी युवा नेता बबलू केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेसी शिवा मु्दीलियार रंजीत खनुजा विजय दुबे चंद्रहास केशरवानी उत्तम चटर्जी राघवेंद्र सिंह संजय दवे केशव गोरख संगीत मोईता अजय तिवारी अनिल शुक्ला संतोष चौहान संदीप मिश्रा अनिल चौहान विजय तिवारी गुड्डू चंदेल मुकेश दुबे सुभाष ठाकुर राजेंद्र बिष्ट प्रवीण बर्डे हनु शर्मा सन्नी चौहान अजय गोस्वामी बबला ठाकुर राजा यादव पप्पू बिष्ट आदि कांग्रेसी साथियों ने पुष्पगुच्छ देकर केक कटवाये।