Chhattisgarhछत्तीसगढ
CM विष्णुदेव साय का बड़ा कदम: जापान की जेट्रो कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्योता

रायपुर: CM विष्णुदेव साय ने जापान की जेट्रो कंपनी को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। X पोस्ट में CM विष्णुदेव साय ने बताया, टोक्यो में,@JETRO_InvestJPके नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू के साथ बैठक हुई।
Chhattisgarh: महिला गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, High Court सख्त, स्वतः संज्ञान लिया
हमने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जेट्रो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।