
बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में स्थित पंडो बहुल बेबदी गांव में डायरिया फैल गया है. उल्टी-दस्त से एक पंडो जनजाति की महिला की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य ग्रामीणों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
पंचायत सचिव बर्खास्त : पद का दुरुपयोग कर 31 लाख की हेराफेरी, CEO ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि गांव में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र में डायरिया फैलने के मामले सामने आते रहते हैं. महिला की मौत और ग्रामीण के गंभीर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. इसके साथ ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.
प्रभावितों के लिए लगाया जा रहा कैंप
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. मैं स्वयं प्रभावित गांवों में जा रहा हूं. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कैंप भी लगाया जाएगा. वहीं गंभीर रूप से प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.