
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर : सक्ती वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सक्ती विकासखंड के चारपारा में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। चारपारा गांव के दुर्गा चौक पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में गांव के वरिष्ठ नागरिक घांसीराम पटेल उम्र 79 वर्ष, श्रीमती पार्वती पटेल उम्र 75वर्ष, दयाराम पटेल उम्र 74 वर्ष, साखूलाल पटेल उम्र 77 वर्ष, मदनलाल यादव उम्र 75 वर्ष का हरदिहा मरार पटेल समाज महासंघ छत्तीसगढ़ सदस्य व ओबीसी महासभा मीडिया प्रभारी सक्ती विधानसभा रेवती नंदन पटेल ने श्रीफल व पुष्प भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर चारपारा निवासी कुंज बिहारी साहू व श्रीमती मांडवी साहू ने भी अपने गांव के वरिष्ठजनों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर हरदीहा मरार पटेल समाज महासंघ के रेवती नंदन पटेल ने कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं अपने बड़े बुजुर्गो के त्याग व संघर्षों की बदौलत हैं। श्री पटेल ने आगे कहा कि बड़े बुजुर्गो का त्याग व संघर्षमय जीवन हमें सही मार्ग पर चलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार उदय मधुकर ने कहा कि यह दिन हमें बुजुर्गो की जीवनभर की मेहनत, अनुभव और समाज को दिए उनके अनमोल योगदान के लिए उनका सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है। पत्रकार योम प्रकाश लहरे ने कहा कि आज के दिन हम युवाओं के लिए चिंतन मनन का दिन है कि क्या अपने बड़े बुजुर्गो का कितना सम्मान कर रहे हैं? पत्रकार योम प्रकाश लहरे ने आगे कहा कि आज के दिन हम सबको इस बात की संकल्प लेनी चाहिए कि हम सभी अपने माता-पिता सहित बड़े बुजुर्गो का आदर सम्मान दिल से करेंगे। गौरतलब हो कि वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की शुरुआत सर्वप्रथम 1988 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी। जिसे 1990 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैश्विक स्तर पर मान्यता दे दी थी। तब से लेकर हर साल 21अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें अपने बड़े बुजुर्गो के प्रति आदर सम्मान करने की सीख देता है।