Indian Railways: दीपावली-छठ पर 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी भारतीय रेल, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रायपुर/दिल्ली : दीपावली और छठ पर्व के मौके पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में किया।
उन्होंने बताया कि इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और भीड़भाड़ भी कम होगी। इस दौरान रेल मंत्री ने यह भी बताया कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच जाने वाले यात्रियों को और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापस लौटने वाले यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अस्पताल पहुंचकर युवा भाजपा नेता आकाश साहू का जाना हालचाल
रेल मंत्री ने बताया कि बक्सर से लखीसराय के बीच रेलखंड को अब फोर-लेन किया जाएगा ताकि अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके। पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था भी जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही, सुल्तानगंज से देवघर और पटना से अयोध्या के लिए नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी।