कोरबा – गंभीर हालत में गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल, बिना सांस के पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टरों ने किया सफल इलाज, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
सतपाल सिंह

कोरबा – गंभीर हालत में गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल, बिना सांस के पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टरों ने किया सफल इलाज, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
कोरबा – जिले के मध्य शहर शारदा विहार स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में बीते दिन एक गर्भवती महिला को बेहद ही गंभीर और नाजुक स्थिति में दाखिल कराया गया,जिसे लगातार झटके और ऐठन हो रही थी,प्रसव पीड़ा में वह बेहोश हो गई थी,पेट फूला हुआ था, शरीर के लगभग सभी हिस्सों में सूजन थी, एडमिट करते ही ब्लड प्रेशर मापा गया, 220/140 था,जो की सामान्य से बहुत अधिक था,ऐसे में महिला की हालत स्थिर होने के बाद डॉक्टर पूजा और डॉक्टर पॉल द्वारा सामान्य एनेस्थीसिया देकर आपातकालीन ऑपरेशन किया गया,जिसमें बच्चा बिना किसी सांस के पैदा हुआ, उसमें कोई हलचल नहीं थी,ऐसे में डॉक्टर उमा विश्वास और टीम प्रीति,सरस्वती और इंदु ने नवजात बच्चे को होश में लाया और उसे तीन दिनों तक एनआईसीयू में बेहतर देखभाल के लिए रखा गया। वहीं प्रसूता महिला को बेहोशी और उच्च रक्तचाप की वजह से आईसीयू में रखकर इलाज किया गया, जिसके बाद वे धीरे धीरे ठीक हुई। अब उन्हें छुट्टी दे दी गई। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं,उनकी हालत में काफी सुधार है। महिला में बताया की उनकी स्थिति बेहद खराब थी,डिलीवरी के समय दूसरे अस्पताल से उन्हें यहां आयुष्मान अस्पताल लाया गया था,उन्हें लगातार छटके आ रहे थे,ऐसे में यहां डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज किया गया,आज वे और उनका बच्चा स्वस्थ है, इसके लिए उन्होंने आयुष्मान हॉस्पिटल और डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव मैडम का दिल से धन्यवाद व आभार जताया।