Chhattisgarh
उद्धाटन से पूर्व ही गोरिया बहार पुलिया का उखड़ा सड़क
कलेक्टर ने कहा गुणवत्ताहीन निर्माण पर होगी कार्रवाई

जगदलपुर । एक ओर जहां सरकार लोगो के रोजगार विकास और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत सुदृढ़ करने जीरो टालरेंस को लेकर सख्त है, तो वहीं लोकनिर्माण विभाग लालफीताशाही और भ्रष्टाचार का चारागाह बना है। और शासन को करोड़ो का पलीता लगा रहे हैं।
वैसे PWD मे भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है। आए दिन ऐसे कई मामले है ,जो इस विभाग की कारगुजारियों को उजागर करती है। नया मामला तो बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर गोरियाबहार पर बने नये पुल की है।जिसकी लागत मुल्य 12 करोड़ 63 लाख रुपए का है जिसका निविदा PSA कॉन्ट्रैक्शन रायपुर की पार्टी को मिला था, जिसमें निविदा के अनुसार पुलिया को 24नवंबर 2022 तक कार्यपूर्ण किया जाना था, पुल आज तक उद्घाटन की बाट जोह रहा उससे पहले पुल पर बडे बड़े गड्डे हो गये, अंदर की सरिया भी झांक रही है। अभी उद्घाटन के पहले ये हाल है, जिससे यह साबित होता है कि कितना गुणवत्ता विहिन एवं घटिया काम हुआ है,जिसका आगे तो भगवान ही मालिक है।
लोकनिर्माण विभाग की सेंटिंग माननी पड़ेगी ,इनकी सेटिंग ऊपर तक लगती है ?
तभी तो इन्हें किसी का डर नहीं है ,करोड़ों खर्च करने के बाद इस प्रकार मिली-भगत भर्रासाही भ्रष्टाचार खुले आम हुआ है।
इस मामले पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि आपके माध्यम से यह मेरे संज्ञान में आया है ,इस मामले मे जो भी अनियमितता पाई गई है । जांच की जायेगी और उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
अब देखने वाली बात यह है की खबर उजागर होने के बाद क्या कार्रवाई कब तक होती है ?
क्या विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।