ड्राइवर दिवस पर ड्राइवर महासंगठन करेगा बृहद आयोजन.
ड्राइवरों को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा सम्मान...

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन १ सितंबर २०२५ सोमवार को ड्राइवर दिवस पर संभाग स्तरीय ड्राइवर महा सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें प्रातः १० बजे महा रैली निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में वर्दीधारी ड्राइवर सक्ती नगर के मुख्य मार्गों से जय भारती जय सारथी_ ड्राइवर एकता जिंदाबाद… के उद्घोष के साथ शामिल होंगे तो वहीं सभा स्थल सामुदायिक भवन में ड्राइवर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं ड्राइवर संघ के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के द्वारा ड्राइवरों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन ने बताया कि ड्राइवर दिवस को सफल बनाने बिलासपुर संभाग के सभी ड्राइवर लगे हुए हैं तथा निश्चित रूप से इस बार ड्राइवर दिवस पर ड्राइवरों के ऐतिहासिक समागम होगा।