Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bijapur IED Blast: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. वहीं 3 जवान घायल हुए हैं. बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है.

ईशिका लाईफ फाउंडेशन द्वारा किया गया समाज के विशिष्ट लोगो का सम्मान, मेनूका पौडेल की देश भक्ति और साईं संगीत मे बाँधा शमा

जानकारी के मुताबिक, पालपटनम के उल्लुर इलाके में जवान सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए हैं. वहीं 3 जवान घायल हुए हैं.
फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.